झारखंड में यहां नगर आयुक्त के आवास पर देर शाम पत्थरबाजी, बाल-बाल बचे सुरक्षाकर्मी, खिड़कियों के शीशे चकनाचूर

News Aroma Media
3 Min Read
#image_title

हजारीबाग: नगर आयुक्त आईएएस माधवी मिश्रा के डीवीसी चौक स्थित सरकारी आवास में बीती रात 7:30 बजे अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी कर दी, जिससे आवास के पहले तल्ले की खिड़कियों के शीशे टूट गए।

उनके आवास पर काम करने वाले स्टाफ्स व सुरक्षाकर्मी पत्थर लगने से बाल-बाल बचे।

इस घटना को लेकर नगर आयुक्त माधवी मिश्रा ने गुरुवार को एसपी से मिलकर घटना की लिखित सूचना दी और दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

एसपी से कंप्लेन के बाद पुलिस रेस

एसपी को दिए गए आवेदन में नगर आयुक्त ने कहा है कि छह जनवरी की रात 7:30 बजे उनके आवास पर अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी कर दी, जिससे उनके आवास की खिड़की का शीशा टूट गया है और भवन को भी क्षति पहुंची है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस घटना से ऐसा प्रतीत होता है कि पत्थर फेंकने वाले अपराधियों की मंशा जानमाल की क्षति पहुंचाने की थी।

इधर, नगर आयुक्त द्वारा एसपी को सूचना दिए जाने के बाद संबंधित लोहसिंघना थाना प्रभारी निशि कुमारी घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा ली।

खिड़की के टूटे शीशे और पत्थरबाजी में इस्तेमाल पत्थर जिसे कैंपस में जमा करके रखा गया था उसका अवलोकन किया।

आवास के पीछे झाड़ी में हड़िया पीने वालों की बैठती है जमात

आवास पर मौजूद सुरक्षाकर्मी व नगर आयुक्त के सरकारी आवास पर कार्य करने वाले कर्मियों के मुताबिक दो दिन पूर्व भी बाउंड्री के बाहर जहां काफी झाड़ी उगे हुए हैं, उधर कुछ लड़के मंडराते हुए देखे गए थे।

जिसे सुरक्षाकर्मियों ने डांट कर हटाया था। इसके बाद यह घटना घटी है।

आसपास के लोगों का कहना है कि उक्त आवास के पीछे झाड़ी की तरफ हड़िया पीने वाले व असामाजिक तत्वों की जमात लगी रहती है।

इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश

एसपी कार्तिक एस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और लोहसिंघना थाना की पुलिस को मामले की जांच कर पत्थरबाजी करने वालों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

इस निर्देश पर लोहसिंघना थाना प्रभारी निशी कुमारी मामले की जांच में जुट गई हैं, वही उस इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग भी बढ़ा दिया गया है।

Share This Article