नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को देखते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर रविवार रात हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हुए। बैठक करीब दो घंटे तक चली।
उल्लेखनीय है कि कृषि कानूनों को लेकर किसानों की लड़ाई दिल्ली के करीब तक आ गई है। किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं।
उनकी मांग जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने की है। किसानों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया, जिसमें उन्होंने बुराड़ी में मुहैया कराए गए स्थान पर किसानों के इकट्ठा होने के बाद बातचीत शुरू करने की बात कही थी।