मुंबई: Punjabi Singer सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) हालांकि अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके गाने आज भी उनके प्रशंसकों की जुबान पर हैं।
सिद्धू मूसेवाला का नया गाना ‘मेरा ना’ हाल ही में रिलीज हुआ है।
इस गाने ने सोशल मीडिया (Social Media) पर धूम मचा रखी है।
गाने को कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज (Views) मिल चुके हैं।
निधन के बाद यह उनका तीसरा गाना रिलीज
मूसेवाला का नया गाना ‘मेरा ना’ रिलीज होते ही यू-ट्यूब पर वायरल हो गया है।
प्रशंसकों (Fans) ने सचमुच इस गाने को अपने सिर पर ले लिया है।
मूसेवाला के निधन के बाद यह उनका तीसरा गाना रिलीज (Release) हुआ है।
इससे पहले दो और गाने ‘SYL’ और ‘वार’ रिलीज हुए थे। इन दोनों गानों को फैंस ने काफी पसंद किया था।
सिद्धू मूसेवाला के सभी गाने हिट हुए हैं
Sidhu Moosewala के गाने के लाखों दीवाने हैं। बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग (Fan Following) रखने वाले सिद्धू मूसेवाला के सभी गाने हिट हुए हैं।
उनके नए गाने ‘मेरे ना’ को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
Youtube पर रिलीज होने के 25 मिनट के अंदर ही इसे 13 लाख व्यूज मिल चुके हैं।