62 साल की बूढ़े को जंगली हाथियों ने पटक- पटक कर मार डाला, टमाटर के पौधे लेने…

जानकारी के अनुसार शनिवार को सुखलाल सिंह अपने भाई विफ़न सिंह के साथ सरयू बाजार में टमाटर के पौधे लेने आया था

News Aroma Media
2 Min Read

लातेहार: जिले के गारू थाना क्षेत्र अंतर्गत डबरी गांव के पास जंगली हाथियों ने सुखलाल सिंह (62) को पटक कर मार (Wild Elephants Killed A man) डाला। सुखलाल सिंह (Sukhlal Singh) गारू थाना क्षेत्र के दाढ़ीछापर गांव का रहने वाला था।

जानकारी के अनुसार शनिवार को सुखलाल सिंह अपने भाई विफ़न सिंह के साथ सरयू बाजार में टमाटर के पौधे लेने आया था। टमाटर के पौधे लेने के बाद वह टेंपो से डबरी गांव पहुंचे और पैदल अपने गांव की ओर जाने लगे।

वन विभाग की टीम अस्पताल पहुंचकर पूरी स्थिति की जानकारी ली

इसी बीच अपने झुंड से भटके दो हाथी अचानक बीच रास्ते में आ गए और दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। हाथियों ने सुखलाल सिंह को चपेट में लेते हुए उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया ,परंतु विफन सिंह किसी प्रकार झाड़ियां में जाकर अपनी जान बचाई।

हाथियों के जाने के बाद विफ़न सिंह (Vifan Singh) के द्वारा आसपास के ग्रामीण की मदद से घायल सुखलाल सिंह को अस्पताल पहुंचाया गया परंतु इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम अस्पताल पहुंचकर पूरी स्थिति की जानकारी ली।

इस संबंध में रेंजर उमेश दुबे ने बताया कि मृतक के परिजनों को विभाग के द्वारा तत्काल सहायता राशि के रूप में 25 000 रुपए उपलब्ध कराई जा रही है शेष 3 लाख 75 हजार रुपए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तथा अन्य कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उपलब्ध करा दी जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने बताया कि जंगली हाथियों के झुंड से भटके हाथियों को वापस झुंड में मिलने के लिए वन विभाग (Forest department) की दो टीम लगी हुई है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply