लातेहार: सदर थाना क्षेत्र में डीही-मुरूप रोड पर लोटो ग्राम के पास एक दंपति के साथ बीते 2 अक्टूबर को अपराधियों ने लूटपाट (Criminals Looted) की थी। इस मामले को लेकर दंपति ने सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी।
मामले की तीव्रता से जांच करते हुए पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के दौरान अपराधियों ने फोन-पे के माध्यम से अपने खाता मे 2400 रूपये भी ट्रांसफर करवाये थे।
सभी अपराधी गिरफ्तार
इसी Phone Pay Account की मदद से पुलिस ने एक आरोपी अतुल कुमार को गिरफ्तार किया। और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने जोहन सिंह उर्फ जगमोहन, राजू रंजन उरांव, विवेक गोसाई उर्फ छोटका, संजय लोहरा, नंदन भुईयां उर्फ डल और सुमित कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्तौल, ।315 बोर के तीन जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, दंपति से लूटा हुआ नाक का बेसर, दो मोबाइल, 1150 रुपए नगद और एक SBI का ATM बरामद किया है।