लातेहार में एक साथ हुआ 7 बच्चियों का अंतिम संस्कार, महिलाओं के चित्कार से श्मशान घाट पर मचा कोहराम

News Aroma Media
2 Min Read

लातेहार: जिले के बालूमाथ प्रखंड के मननडीह गांव में शनिवार को तालाब में डूबने से जिन सात बच्चियों की मौत हुई थी उनका अंतिम संस्कार रविवार को एक साथ गांव के श्मशान में किया गया।

इस दृश्य को देखकर लोगों का दिल दहल गया। महिलाओं के चित्कार से जहां पुरा गांव मर्माहत था।

वहीं श्मशान घाट पर भी मृत बच्चियों के परिजनों के रोने से कोहराम मचा हुआ था। हर ओर चीखने चिल्लाने से आसपास के गांव भी दहल उठा।

Image

घटना की सूचना के बाद सांसद सुनील सिंह, पूर्व विधायक प्रकाश राम, पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह आदि भी गांव पहुंचकर परिजनों से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहयोग भी दिया। सांसद समेत अन्य प्रतिनिधि बच्चियों के अंतिम संस्कार में भी शामिल रहें।

Image

मृत बच्चियों के परिजनों को मिला मुआवजा

घटना के जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए आपदा राहत के तहत मृत बच्चियों के परिजनों को तत्काल एक लाख -एक लाख रूपये का चेक और मुख्य मंत्री राहत किट का अनाज उपलब्ध कराया।

Image

इस दौरान डीसी अबु इमरान ने तत्काल सभी मृत बच्चियों का मृत्यु प्रमाण पत्र भी बनवाकर परिजनों को सौंप दिया।

साथ ही आश्वस्त किया कि कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शेष तीन-तीन लाख की राशि परिजनों को उपलब्ध करा दी जाएगी। मौके पर विधायक बैद्वनाथ राम भी उपस्थित थे।

Share This Article