लातेहार में नक्सल विरोधी अभियान तेज, कुख्यात उग्रवादी मुरारी भुइयां गिरफ्तार

गिरफ्तार उग्रवादी पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इस पर लातेहार और पलामू जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में कई हिंसक घटनाओं के मामले दर्ज हैं

News Update
2 Min Read
#image_title

Anti Naxal Campaign: लातेहार SP कुमार गौरव (SP Kumar Gaurav) को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के कटिया जंगल में छापेमारी कर जेजेएमपी नक्सली संगठन के एरिया कमांडर मुरारी भुइयां (Murari Bhuiyan) उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार उग्रवादी पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इस पर लातेहार और पलामू जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में कई हिंसक घटनाओं के मामले दर्ज हैं।

नक्सली हमले की साजिश नाकाम

शनिवार को प्रेस वार्ता करते हुए CRPF के कमांडेंट वाई आर बुनकर ने बताया कि सूचना मिली थी कि JJMP  के नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कटिया जंगल के पास एकत्रित हो रहे हैं।

संयुक्त छापेमारी में पुलिस को सफलता

सूचना मिलने के बाद पुलिस और CRPF की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान (Raid Operation) चलाई। हालांकि पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को देखकर नक्सली भागने लगे, परंतु मुरारी उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी पर कई मामले दर्ज हैं, जिसकी जांच पड़ताल जिला पुलिस के द्वारा की जा रही है। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार उग्रवादी ने यह भी बताया है कि उसके साथ कई बड़े नक्सली कमांडर कटिया जंगल में जमा हो रहे थे। परंतु पुलिस और सुरक्षा बलों के कारण उनकी योजना असफल हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

नक्सलियों को सख्त चेतावनी

कमांडेंट ने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि उग्रवादियों के पास अब मात्र दो ही विकल्प बचे हैं, या तो आत्मसमर्पण करें या फिर गोली खाने के लिए तैयार रहें। क्योंकि गृह मंत्री का स्पष्ट आदेश है कि मार्च 2026 तक पूरे देश को नक्सल मुक्त बना देना है।

अभियान में सुरक्षाबलों की अहम भूमिका

नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए छापेमारी अभियान में DSP भरत राम, थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह, सीआरपीएफ इंस्पेक्टर सुभाष दास (CRPF Inspector Subhash Das) सहित अन्य पुलिस अधिकारियों तथा CRPF के अधिकारी और जवानों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Share This Article