Latehar ARSPL Recruitment : जिले में 350 सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर, चालक, House Keeping और Gunman की बहाली अग्रिम रक्षक सर्वेश प्राइवेट लिमिटेड (ARSPL) में होगी।
कंपनी के वरीय पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह (Santosh Kumar Singh) ने यह जानकारी दी है। बताया कि बरियातू थाना परिसर में अग्रिम रक्षक सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सुरक्षा जवान सहित पांच पदों के लिए आवेदन जमा किया गया। शिविर में 87 युवक युवतियों ने शारीरिक मापदंड में भाग लिया। इनमें 57 युवक युवतियों को चयनित कर नियुक्ति पत्र दे दिया गया है।
3 जनवरी को प्रमाण पत्रों की होगी जांच
आवेदकों से आवेदन के साथ शारिरिक मापदंड व शैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच की गई। चयनित युवक युवतियों को तीन जनवरी 2024 को आवेदन व शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ रांची स्थित कमांडेड कार्यालय सेंट्रल ट्रेंनिग एकेडमी (Central Training Academy) बुकरु में उपस्थित होना है। चयन प्रक्रिया के बाद प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।