लातेहार: NH-39 स्थित प्रभावती मेडिकल एजेंसी के पास करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से ऑटो चालक की मौत (Auto Driver Death) हो गई।
बता दें कि ऑटो चालक डाल्टेनगंज से स्टील का सामान लेकर मनिका आया था। इसी दौरान मेडिकल एजेंसी के पास टेम्पो रोककर उसपर लदे स्टील को उतारने के लिए निचे उतरा। जिस क्रम में वह करंट प्रवाहित तार के चपेट में आ गया और मुर्छित हो गया।
बिजली विभाग की लापरवाही
घटना के बाद आनन-फानन में वहां मौजूद लोग उसे नजदीकी सामुदायिक अस्पताल (Community Hospital) ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि मनिका प्रखंड मुख्यालय मे भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों मे बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली के तार जमीन के बिल्कुल नजदीक तक झुलता रहता है ।
मनिका कुमंडीह सड़क सहित मुख्य पथ पर बिजली के तार जमीन के बिल्कुल समीप है। जिसके कारण ऐसी घटनाएँ अक्सर होते रहती हैं।