Latehar Baidyanath Ram: 29 दिसंबर को हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren Government) के 4 साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर विधायक बैद्यनाथ राम (Baidyanath Ram) ने कहा कि हेमंत सोरेन के कार्यकाल के ये 4 साल उपलब्धियां की दृष्टि से गर्व करने लायक हैं।
सरकार ने हर क्षेत्र में बेहतर काम किया है। कोरोना काल में भी सरकार ने उत्कृष्ठ कार्य किया। सीमित संसाधनों में राज्य वासियों को चिकित्सीय समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराई। बच्चों का मध्याह्न भोजन योजना (Midday Meal Scheme) का राशन घरों तक पहुंचाया।
घर-घर पहुंचकर समस्याओं का निराकरण कर रही है हेमंत सरकार
उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य के युवा, छात्र व छात्राएं, महिला, वृद्ध व लाचार सबों के लिए योजनाएं तैयार की है और उनका लाभ दे रही है।
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित कर सरकार व प्रशासन जन-जन तक पहुंच रहे हैं ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त कर ऑन स्पॉट समस्याओं का निराकरण भी कर रही है। सरकार ने 1932 आधारित स्थानीय नीति ला कर झारखंड के मूल निवासियों को उनका हक व अधिकार देने का काम किया है।