Latehar No Helmet, No Petrol: जिला प्रशासन लातेहार द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के तहत जारी निर्देश नो हेलमेट,नो पेट्रोल (No Helmet, No Petrol) का पालन कराने को लेकर बरवाडीह पुलिस ने सख्ती बर्ती है।
बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंप संचालकों और खुदरा विक्रेताओं को बिना हेलमेट के बाइक चालकों को किसी भी सूरत में पेट्रोल नहीं देने की को कहा। आदेश की अनदेखी किए जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही।