Latehar Sudden Fire in Bike: मनिका थाना क्षेत्र के करमाही गांव के पास NH 75 में एक बाइक में अचानक आग (Sudden Fire in Bike) लग गई।
जिससे दोनों तरफ वाहनों का जाम लग गया। बाद में घटना को लेकर पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
काफी पुरानी थी बाइक
बाइक सदर थाना क्षेत्र के दुदनगी गांव निवासी सुरेश सिंह की है, जो किन अपनी बाइक से लातेहार से मनिका की ओर जा रहे थे। इसी बीच घटना घटी। बाइक चला रहे सुरेश सिंह सड़क पर बाइक छोड़कर भाग गए, जिससे उसकी जान बच पाई।
करीब 20 मिनट तक बाइक जलती रही। जिस बाइक में आग लगी वह काफी पुरानी थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि बाइक में तारों की स्पार्किंग (Sparking) से आग लगी होगी। हालांकि किसी के हताहत की कोई सुचना नहीं है।