लातेहार: बीते दो दिनों से लापता नाबालिग का शव (Dead Body) देर शाम तालाब से बरामद किया गया। मृतक के गले और सिर पर चोट के निशान है।
जिसे देखकर परिजनों ने हत्या (Murder) की आशंका जताई है। मृतक की पहचान बैलगाड़ा टोला पाना टांड़ निवासी आकाश गंझू (14) के रूप में हुई है।
जो की शनिवार से लापता था। परिजनों के बहुत तलाश करने के बाद भी जब आकाश नहीं मिला, तब उन्होंने थक-हार के चंदवा थाने में शिकायत दर्ज कराई।
2 दिनों से था लापता
सोमवार को अमझरिया पंचायत हुटाप के तालाब में आकाश का शव मिला। इसके बाद चंदवा थाना में इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस रात में ही वहां पहुंची और शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया। जिसके बाद आज आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।