लातेहार में बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, दो की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

लातेहार: महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआडांड़-डालटनगंज मुख्य पथ के जाता मोड़ के समीप बोलेरो ने ऑटो को टक्कर मार दी।

हादसे में अक्सी पंचायत के ग़ोयरा ग्राम के मिलयानुस टोप्पो और बेरनादेत खाखा की मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जाता है कि बुधवार की देर रात ऑटो सवार मिलयानुस टोप्पो तथा बेरनादेत खाखा रिश्तेदारी से महुआडांड़ की ओर अपने गांव लौट रहे थे।

इसी क्रम में डालटनगंज की ओर से आ रही बोलेरो ने ऑटो को टक्कर मार दी। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो मे सवार दोनों लोग वाहन से बाहर सड़क पर गिर गए।

सड़क पर गिरने के कारण दोनों लोगों के सिर मे गंभीर चोट लगी थी, जो उनकी मौत का सबब बन गई।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article