डाल्टेनगंज से रांची आ रही बस लातेहार में दुर्घटनाग्रस्त, ट्रक के साथ हुई टक्कर, दो की हालत गंभीर

News Update
1 Min Read
1 Min Read

Bus Accident: लातेहार जिले के चंदवा थानांतर्गत NH 39 के हिंडालको नर्सरी के पास आज शुक्रवार की सुबह यात्रियों से भरी रिलायंस बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर (Bus and Truck Accident) हो गई।

दो लोग गंभीर रूप से घायल

इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में ट्रक ड्राइवर अमीन कुमार और यात्री पूनम देवी शामिल हैं। घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची के Rims रेफर कर दिया गया है।

इधर टक्कर के बाद ट्रक पर लदा लोहे का पाइप सड़क पर बिखर गया। वहीं बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व बस को सड़क के किनारे लगा दिया गया है।

इस संबंध में यात्रियों ने बताया कि वे सभी रांची जाने के लिए डाल्टेनगंज में Reliance Bus में बैठे थे। बस जैसे ही चंदवा पहुंची सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। बस में करीब 35 यात्री बैठे थे। बस चालक पूरी तरह सुरक्षित है।

Share This Article