Accident In Latehar: सोमवार को छत्तीसगढ़ से सीमेंट लोडकर झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ आ रहा एक ट्रक चंपा घाटी (मेराम घाटी) में पलट (Truck Accident) गया। इस हादसे में चालक और खलासी ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई।
चालक और खलासी ने बताया कि वे छत्तीसगढ़ से सीमेंट लेकर महुआडांड़ जा रहे थे, तभी मेराम घाटी में ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की गति काफी तेज थी, जिससे वह घाटी के तीखे मोड़ पर पलट गया।
महुआडांड़-कुसुमी-अमवाटोली वाया चंपा मार्ग को खतरनाक माना जाता है, और यहां दुर्घटनाएं आम हैं। इस मार्ग पर कई बार मालवाहक वाहन दुर्घटनाग्रस्त (Crashed) हो चुके हैं, जिसमें अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है।