Aapki Yojana Aapki Sarkar : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) 27 दिसंबर को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में हिस्सा लेने लातेहार जायेंगे। वे लातेहार सदर प्रखंड के कुंदरी गांव में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री 400 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। साथ ही आम लोगों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण करेंगे।
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है। मंच और पंडाल बनाने का कार्य अंतिम चरण में है। यहां लगभग पांच हजार से अधिक लोगों को बैठने की व्यवस्था की जा रही है।
वन पट्टा भी वितरित किया जाएगा
इस संबंध में लातेहार DC हिमांशु मोहन (DC Himanshu Mohan) ने बताया कि मुख्यमंत्री का आगमन 27 दिसंबर को लातेहार के कुंदरी गांव में होगा। कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में है। डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री के द्वारा लोगों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया जाना है।
ग्रामीणों के बीच वन पट्टा भी वितरित किया जाएगा। DC ने आम लोगों से अपील की है कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ उठाएं। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान (On Spot Solution) करने की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम जहां होगा, वह स्थल लातेहार जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कुंदरी गांव लातेहार सदर प्रखंड का बॉर्डर क्षेत्र है। यहां से बालूमाथ और हेरहंज प्रखंड की दूरी काफी कम है।