लातेहार में दो बाइक के बीच टक्कर, तीन घायल

बता दें कि दो सब्जी व्यापारी अवसाने निवासी लालबहादुर चौधरी और देवदत चौधरी कुटमू चौक साप्ताहिक बाजार कर TVS से अपने घर लौट रहे थे

News Aroma Media
1 Min Read

लातेहार: बेतला-दुबियाखाड़ मार्ग (Betla-Dubiakhar Road) पर हड़पड़वा यात्री शेड के पास दो बाइक में जबरदस्त टक्कर (Accident) हो गई।

जिसमें 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए। बता दें कि दो सब्जी व्यापारी अवसाने निवासी लालबहादुर चौधरी और देवदत चौधरी कुटमू चौक साप्ताहिक बाजार कर TVS से अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान उलटी दिशा से आ रहे बाइक से टकरा गए।

एक की स्तिथि गंभीर

मौका पाकर बाइक चालक फरार हो गया। जबकि दोनों सब्जी व्यापारी को ग्रामीणों की मदद से मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस में डालकर इलाज के लिए बरवाडीह CHC भेज दिया गया।

बता दें कि डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद लालबहादुर को मेदिनीनगर सदर अस्पताल (Medininagar Sadar Hospital) रेफर कर दिया। फिलहाल मामले की जानकारी पाकर पुलिस पड़ताल में जुट गई है।

Share This Article