लातेहार: लातेहार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर भाकपा माओवादी के तीन दस्ता सदस्यों और टीपीसी के एक उग्रवादी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने माओवादियों के पास से लेवी के वसूले हुए तीन लाख 84 हजार पांच सौ रुपए भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार माओवादियों में उपेंद्र यादव लातेहार के मनिका पसंगन का रहने वाला है।
जबकि योगेंद्र यादव सदर थाना क्षेत्र के रेहड़ा और निरंजन यादव सदर थाना क्षेत्र के कड़ीमा गांव का रहने वाला है।
वहीं टीपीसी के उग्रवादी अभिनंदन सिंह को सदर थाना क्षेत्र के बता खुर्द गांव से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से पुलिस ने लेवी के वसूले गए ₹100000 बरामद किए।
लातेहार अपर पुलिस अधीक्षक अभियान विपुल पांडेय ने बताया कि पुलिस को शनिवार की रात सूचना मिली थी कि माओवादी के कुछ लोग लेवी वसूलने सदर थाना क्षेत्र के उदयपुरा मोड़ के पास आने वाले हैं।
इसी सूचना पर पुलिस ने इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में टीम बनाकर छापामारी की। पुलिस को देखते ही माओवादी सदस्य मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास किए।
परंतु पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। पुलिस ने इनके पास से लेवी के पैसे के अलावे 6 मोबाइल फोन, सात एटीएम कार्ड, सात बैंक पासबुक तथा एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।
वहीं इनकी निशानदेही पर रेहड़ा गांव में छापामारी कर भारी मात्रा में माओवादियों का पर्चा बरामद किया गया।
पूछताछ के दौरान माओवादियों ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। वही रविवार को टीपीसी के उग्रवादी निरंजन को बतात खुर्द गांव से गिरफ्तार किया गया।