झारखंड में यहां रेलवे स्टेशन के पास मिला सिलेंडर बम, रेल यातायात बाधित

News Aroma Media
2 Min Read

लातेहार: धनबाद रेलमंडल के बरवाडीह-बरकाकाना रेलखंड पर बरवाडीह-छिपादोहर रेलवे स्टेशन के बीच सिलेंडर बम मिलने से सनसनी फैल गयी।

इसके कारण करीब तीन घंटे तक रेल परिचालन बाधित रही। रेलवे ट्रैक से सिलेंडर को हटाने के बाद रेल परिचालन सामान्य हुआ। बाद में गैस सिलेंडर को बीडीएस की टीम ने पास के जंगल में ले जाकर विस्फोट कर नष्ट किया।

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर और नक्सलियों का प्रतिरोध सप्ताह को देखते हुए रेलवे अलर्ट पर था।

बुधवार रात करीब एक बजे बरवाडीह-छिपादोहर रेल लाइन के पोल संख्या 247/10 के पास डाउन लाइन में पेट्रोलिंग कर रहे पीडब्ल्यूआई के पेट्रोलमैन बैजू कुमार साह और अविनाश कुमार भारती को रेलवे ट्रैक के पास एक बोरे में सिलेंडर रखा हुआ दिखा।

उन्होंने तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल को देते हुए रेल खंड में परिचालन को बंद करवाया।

- Advertisement -
sikkim-ad

रेलवे ट्रैक में सिलेंडर बम होने की आशंका की सूचना के बाद मौके पर आरपीएफ और छिपादोहर थाने की पुलिस टीम पहुंची।

सिलेंडर को रेलवे ट्रैक से दूर सुरक्षित ले जाकर रखा गया। लगभग तीन घंटे के बाद रेल परिचालन को सामान्य कराया गया।

सिलेंडर मिलने की सूचना पर जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ धनबाद रेल मंडल के अधिकारियों ने सिलेंडर की जांच कराने के लिए बम निरोधक टीम को मौके पर बुलाया।

आरपीएफ और पुलिस बल की मौजूदगी में उसकी जांच की गयी, जिसमें विस्फोटक होने की आशंका के बाद उसको निष्क्रिय करने के लिए घटनास्थल से लगभग आठ किलोमीटर दूर जंगल में ले जाकर विस्फोट कराया गया।

आरपीएफ इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ठाकुर ने गुरुवार को बताया कि रेलवे ट्रैक की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस के साथ मिलकर उनकी टीम द्वारा बम को निष्क्रिय कराने की कार्रवाई की गयी। फिलहाल पूरे मामले की जिला पुलिस के साथ सामंजस्य बिठाकर जांच की जा रही है।

Share This Article