लातेहार DC ने 20 जूनियर इंजीनियर व 107 रोजगार सेवकों का किया ट्रांसफर

107 ग्राम रोजगार सेवको को भी एक सप्ताह के अंदर अपने जिम्मे का संपूर्ण प्रभार यथा अभिलेख संचिका पंजी आदि

News Aroma Media
2 Min Read

लातेहार: ग्रामीण विकास अभिकरण (Rural Development Agency) के विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित 20 कनीय अभियंता (Engineer) और 107 रोजगार सेवकों का DC भोर सिंह यादव ने ट्रांसफर (Transfer) कर दिया है।

इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी कनीय अभियंता यानी जूनियर इंजीनियर को 3 दिनों के अंदर अपने जिम्मे का संपूर्ण प्रभार देते हुए नव पदस्थापना प्रखंड में योगदान देना सुनिश्चित करें।

107 ग्राम रोजगार सेवको को भी एक सप्ताह के अंदर अपने जिम्मे का संपूर्ण प्रभार यथा अभिलेख संचिका पंजी आदि का देते हुए नवपदस्थापित प्रखंड में योगदान देना सुनिश्चित करना है।

कनीय अभियंताओं की सूची

बाबूलाल उरांव लातेहार से बालूमाथ, मो. राशिद लातेहार से बालूमाथ, संदीप कुमार लातेहार से बरवाडीह, मुनेश्वर उरांव लातेहार से मनिका, नरेश प्रजापति चंदवा से हेरहंज, शिव मोहन उरांव चंदवा से बरवाडीह, विवेक कुमार चंदवा से सरयू, अजय उरांव बालूमाथ से मनिका, संजय कुमार बालूमाथ से चंदवा , प्रभात उरांव बारियातू से चंदवा,संदीप कुमार भगत बारियातू से चंदवा, अभिषेक कुमार अंबेडकर हेरहंज से मनिका,सनी कुमार सिंह मनिका से महुआडांड़,अविनाश मिंज मनिका से बारियातू, प्रभात सरोज मनिका से महुआडांड़, आलोक उरांव बरवाडीह से लातेहार ,भरत पाल टोप्पो बरवाडीह से गारू, संजय कुमार बरवाडीह से लातेहार, निर्मल कुमार मोदी गारू से लातेहार आशीष कुमार शामिल है। इन्हें महुआडांड़ से बारियातू तबादला किया गया है।

Share This Article