लातेहार : शनिवार को पेड़ से लटकी हुई एक युवक की डेड बॉडी (Dead Body) मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मामला लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के भूषाड़ गांव का है।
बताया जाता है कि Dead Body को देखने से ऐसा लग रहा है कि युवक की पहले बेरहमी से पीट कर मार डाला गया। उसके बाद डेड बॉडी पेड़ पर टांग दी गई हो।
मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। कुछ ग्रामीणों ने जब पेड़ पर Dead Body देखी तो शोर मचाया। उसके बाद बहुत से लोग जुट गए। फिर कुछ लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस तुरंत मौका-ए-वारदात पर पहुंची।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस इंस्पेक्टर बबलू कुमार (Police Inspector Bablu Kumar) ने बताया कि शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल (Latehar Sadar Hospital) भेजा जा रहा है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का खुलासा होगा। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर छानबीन कर रही है।