Latehar IED Bomb: लातेहार पुलिस (Latehar Police) ने सोमवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नक्सलियों के द्वारा बरवाडीह थाना क्षेत्र के मोरवाई गांव के निकट जंगल में छुपा कर रखे गए आठ बम को बरामद किया।
बरामद बम को जंगल में ही बम निरोधक दस्ते ने विस्फोट (Explosion) का निष्क्रिय कर दिया।
SP अंजनी अंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरवाई गांव के पास स्थित जंगल में कुछ संदिग्ध वस्तुएं देखी गई हैं।
इस सूचना पर पुलिस और CRPF की टीम संयुक्त रूप से जंगल में छापामारी अभियान (Raid Operation) चलाई। छापामारी के क्रम में एक चट्टान के नीचे से आठ बम बरामद किया गया। सभी बम को जंगल में ही विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया गया।
SP ने बताया कि ऐसी संभावना जताई जा रही है कि नक्सलियों (Naxalites) ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए बम रखा होगा। उन्होंने बताया कि पूरे जंगल में सर्च अभियान चलाई जा रही है।
इसके अलावा लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर सभी सुदूरवर्ती जंगली इलाकों में भी लगातार सर्च अभियान जारी है। उन्होंने आम लोगों से भी अपील किया है कि किसी भी प्रकार की सूचना होने पर तत्काल पुलिस से संपर्क करें।