Transformers Caught Fire : लातेहार जिले के श्री दुर्गा मंदिर के समीप इंस्पेक्टर बंगला के सामने स्थित ट्रांसफार्मर (Transformer) में गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे अचानक आग लग गई।
देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया जिससे ट्रांसफार्मर से विस्फोट (Explosion) होने लगा और ट्रांसफार्मर के नीचे पसरे कचरों में भी लग गई।
बिजली विभाग में आगलगी की सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद कराई गई। वहीं आगलगी की सूचना पाकर Fire Brigade मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
बताते चलें पिछले तीन दिनों में इस ट्रांसफार्मर में दूसरी बार आग लगी है। वहीं इसके तुरंत बाद पवार सब स्टेशन के एक Transformer में भी आग लग गई। Transformer में आग लगने से शहर में करीब 6 से 8 घंटे तक बिजली बाधित रही।