लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के रूद गांव के निकट स्थित जंगल में बुधवार को जेजेएमपी उग्रवादी संगठन और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी। इस दौरान दोनों ओर से लगभग 100 राउंड गोली चली।
बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जेजेएमपी के नक्सली रूद जंगल की ओर देखे गए हैं। इस सूचना पर एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर पुलिस की टीम जंगल की ओर छापेमारी करने निकली।
पुलिस की टीम जैसे ही जंगल की ओर पहुंची वहां पुलिस को देखकर जेजेएमपी उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दिया।
पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग किया गया। इसके बाद खुद को कमजोर पड़ता देख जेजेएमपी के उग्रवादी जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले।
घटना के संबंध में लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि मुठभेड़ के बाद पुलिस बल के द्वारा फ़िलहाल सर्च अभियान चलाया जा रहा है।