लातेहार: बारियातू थाना क्षेत्र के भाटचतरा ग्राम में भूमि विवाद (Land Dispute) को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई । इस मारपीट में 5 लोग घायल हो गये हैं।
जानकारी के अनुसार भूमि विवाद को लेकर पहला पक्ष में शामिल सुजीत कुमार ,बबलू कुमार लोहरा , पप्पू कुमार लोहरा शामिल थे। वहीं, दूसरा पक्ष सीताराम यादव, खलेश यादव।
दोनों पक्षों के बीच मचान गाड़ने को लेकर जमकर मारपीट हो गई। घटना के बाद सभी घायलों का बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Balumath Community Health Center) लाया गया।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई
जहां चिकित्सक सुरेश राम (Suresh Ram) के द्वारा प्राथमिक उपचार की गई। वहीं स्थिति को गंभीर देखते हुए सीताराम यादव को उपचार के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।
चिकित्सक ने बताया कि सभी घायलों का उपचार के बाद स्थानीय पुलिस को मारपीट (Beating) की सूचना दे दी गई है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।