बारात गाड़ी में लगी आग, बाराती और सराती के बीच हुआ विवाद

Central Desk
1 Min Read

Latehar Dispute : लातेहार (Latehar ) जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के माल्हन गांव के नवाटोली में बरातियों को लेकर आई स्कार्पियो (Scorpio) में आग लग गई। जिससे वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।

घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार रविवार को हजारीबाग जिले के चितको गांव से सुनील गंझू की बारात माल्हन गांव के नावाटोली आयी थी। आधी रात करीब 12:30 अचानक Scorpio में आग लग गयी।

फिलहाल आग (Fire) लगने की कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि पटाखा से गाड़ी में आग लगी है।

वहीं दूसरी और इस घटना से बाराती एवं सराती के बीच विवाद शुरू हो गया। सूचना मिलने पर पंचायत के मुखिया जतरु मुंडा ने घटनास्थल पहुंचकर घरातियों एवं बरातियों (Wedding Guests) को समझा बुझा कर मामला को शांत करवाया।

Share This Article