लातेहार के साईं कृपा कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप परिसर में गोलीबारी

बता दें कि कंपनी के कैंप परिसर में करीब 10 से 12 राउंड फायरिंग की। घटना के बाद कैंप में खौंफ का माहौल है

News Aroma Media
1 Min Read

लातेहार: बालूमाथ-रांची मुख्य पथ पर स्थित साईं कृपा कंस्ट्रक्शन कंपनी (Construction Company) के कैंप परिसर में गोलीबारी (Firing) की घटना हुई।

बता दें कि कंपनी के कैंप परिसर में करीब 10 से 12 राउंड फायरिंग की। घटना के बाद कैंप में खौंफ का माहौल है। सुचना पाकर पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। लेकिन तब तक अपराधी जंगल की तरफ भाग गए थे।

अमन साव गिरोह ने दी थी धमकी

कंपनी के MD कृपाशंकर सिंह के Whatsapp पर मैसेज भेजकर अमन साव गिरोह के मयंक सिंह ने घटना की जिम्मेदारी ली थी। साथ ही धमकी दी थी कि यह तो अभी ट्रेलर है।

तीन दिनों के भीतर मैनेज नहीं किया, तो बुरा अंजाम भुगतना होगा। इस धमकी के तीसरे दिन में ही अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।

Share This Article