लातेहार में JJMP के पांच उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

Central Desk

लातेहार: पुलिस ने छापेमारी कर जेजेएमपी के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार उग्रवादियों में बलराम यादव ,मनीष शर्मा और गुलाब यादव मनिका का रहने वाला है।

जबकि मंगलेश कुमार सिंह सतबरवा पलामू और रामदेव भगत लातेहार का निवासी है। एसपी अंजनी अंजन ने सोमवार को बताया गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के गुलरियाटांड़ ईट भट्टे के पास कुछ उग्रवादी जमे हुए हैं।

इस सूचना पर पुलिस ने टीम बनाकर छापामारी की, जहां सभी उग्रवादी बोलेरो में सवार थे और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने छापामारी कर बोलेरो को पकड़ गिया।

तलाशी के क्रम में इनके पास से हथियार और उग्रवादी संगठन जेजेएमपी का पर्चा बरामद किया गया है।

पकड़े गए पांच उग्रवादियों ने स्वीकार किया है कि सभी उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सहयोगी हैं। इनके पास से दो देशी बंदुक, 15 गोली, पर्चा और एक बोलेरो वाहन जप्त किया गया है।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी भी दी है। जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।