लातेहार में अमन साहू गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

लातेहार: कुख्यात अपराधी अमन साहू गिरोह के चार अपराधियों को लातेहार पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

चारों अपराधी कोल साइडिंग में जाकर अपराध की योजना बना रहे थे। इसी दौरान छापामारी कर पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।

गिरफ्तार अपराधियों में उपेंद्र उरांव उर्फ मल्लू , अवधेश कुमार यादव उर्फ छोटू और नशबुल अंसारी तीनों लातेहार निवासी के अलावा लोहरदगा निवासी नरेश कुमार यादव शामिल है।

थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि लातेहार थाना क्षेत्र के धनकारा मोड़ के समीप अपराधी अमन साहु गिरोह के कुछ अपराधी हथियार के साथ जमा हुआ हैं।

इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस ने टीम बनाकर छापामारी की। पुलिस ने चारो अपराधियों को पकड़ लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने इनके पास से एक देशी पिस्तौल, पांच गोलिया समेत अन्य सामान बरामद किए।

उन्होंने बताया कि इन अपराधियों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वे लोग बालूमाथ कोल साइडिंग में अपराध करने और पर्चा फेंकने की योजना बना रहे थे।

Share This Article