Latehar Holi: गुरुवार की शाम को लातेहार (Latehar ) के बरवाडीह थाना में होली त्योहार को लेकर प्रबुद्ध नागरिकों संग शांति समिति ने मीटिंग की।
होली (Holi) के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने पर जोर दिया गया। मीटिंग की अध्यक्षता प्रभारी CO संतोष कुमार शुक्ला ने की।
बैठक में जिप सदस्य संतोषी कुमारी,20 सूत्री अध्यक्ष मो. नसीम अंसारी,सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद, उपप्रमुख वीरेंद्र जायसवाल,मनान अंसारी आदि लोग मौजूद थे।
बैठक में प्रशिक्षु IPS ललित मीणा ने कहा कि होली के दौरान डीजे किसी भी सूरत में नहीं बजाना है। यदि कोई DJ बजाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होने लोगो से होली का त्योहार आपसी भाईचारे (Mutual Brotherhood) के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की है। होली के दौरान शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रहेगी। बैठक में एक-दूसरे को अबीर -गुलाल लगाकर होली की बधाई दी गई।