लातेहार में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौत, तीन गंभीर …

News Update
1 Min Read

Horrific Road Accident in Latehar: लातेहार जिले के महुआडांड थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ। रेंगाई गांव के सुग्गी मोड़ पर एक अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरा गई।

हादसे में दो युवकों, नवीन टोप्पो और वाल्टर कुजूर की मौके पर ही मौत (Death) हो गई, जबकि तीन अन्य युवक अर्जुन केरकट्टा, अशित और जेम्स टोप्पो गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, सभी युवक एक शादी समारोह से लौट रहे थे। बोलेरो की रफ्तार अधिक थी और नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ। दुर्घटना में बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घायलों का इलाज जारी

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को महुआडांड स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. अमित खलखो (Dr. Amit Khalkho) ने तीनों को बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया। घायलों को सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।

पुलिस ने की कार्रवाई शुरू

महुआडांड पुलिस (Mahuadand Police) ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। हादसे की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article