Latehar Sale of Illegal Liquor: होली के दौरान सामान्य रूप से शराब (Liquor) सहित अन्य नशीले पदार्थों (Drugs) की बिक्री बढ़ जाती है।
ऐसा बताया जा रहा है कि लातेहार जिला मुख्यालय एवं अन्य प्रखंडों में होली को लेकर अवैध देशी शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है।
ग्रामीण क्षेत्रों मे होली के समय अवैध देशी शराब चुलाई मोटी कमाई का जरिया होता है. जिला मुख्यालय से सटे जालिम, रिमिगढ़ा, होटवाग, परसही, पोचरा, शीशी, कल्याणपुर व नावाडीह आदि क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर देशी शराब की चुलाई की जा रही है।
पुलिस और उत्पाद विभाग (Product Department) की निष्क्रियता के कारण कारोबार तेज हो चुका है।
इसके विपरीत उत्पाद अधीक्षक रंजन तिवारी ने बताया कि अवैध देशी शराब की चुलाई एवं बिक्री के लिए लगातार छापामारी की जाती है। उन्होंने बताया कि अवैध व नकली शराब की बिक्री रोकने के लिए भी अभियान चलाया जाता है।
ग्रामीण क्षेत्रों में महुआ से देशी शराब की चुलाई बड़े पैमाने पर की जा रही है। जिला मुख्यालय में ही ऐसे एक दर्जन से अवैध शराब बेचने के ठिकाने हैं। यहां लोगों को शराब भी परोसी जाती है।
इन ठिकानों पर होली को लेकर देशी शराब का Stock जोर जोर से किया जा रहा है। उधर, ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर महुआ की देशी शराब की चुलाई की जा रही है। एक किराना दुकानदार ने बताया कि होली के मौसम में महुआ की मांग तीन से चार गुना बढ़ जाती है।