झारखंड

लातेहार में 50 लाख से अधिक का अवैध शराब जब्त

Illicit liquor In Latehar: लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में लातेहार पुलिस (Latehar Police) ने गुरुवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाकर लगभग 50 लाख रुपये कीमत का अवैध शराब बरामद किया।

बरामद शराब राजस्थान के नंबर वाले ट्रक में हरियाणा से रांची भेजा जा रहा था। इसी बीच लातेहार SP Kumar Gaurav को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने इसे जप्त कर लिया।

पुलिस ने मामले में दो शराब तस्करों (liquor Smugglers) को भी गिरफ्तार किया है,जिनमें काना राम और किशना राम शामिल हैं। दोनों राजस्थान के रहने वाले हैं।

गुरुवार को प्रेस वार्ता करते हुए SP कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में भारी मात्रा में अवैध शराब रांची की ओर जा रहा है।

947 पेटी अवैध शराब बरामद

सूचना मिलने के बाद चंदवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान (Vehicle Checking Campaign) चलाया। इस दौरान पुलिस टीम ने एक ट्रक को देखा और जांच की तो ट्रक में पशु का चारा लोड था।

लेकिन जब पुलिस ने पशु चारा को हटाकर देखा तो ट्रक में भारी मात्रा में अवैध शराब लोड था। इसके बाद पुलिस ने ट्रक पर सवार दोनों तस्करों को हिरासत में ले लिया। पूरी ट्रक की तलाशी लेने के बाद ट्रक से 947 पेटी अवैध शराब बरामद हुई ,जिसकी कीमत 50 लाख रुपये से अधिक का बताया गया।

SP ने कहा कि पुलिस अवैध शराब के सिंडिकेट में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी आगे की कार्रवाई कर रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker