19 MNREGA workers will be dismissed: ग्रामीण विकास विभाग के आदेश पर जल्द ही राशि गबन के मामले में बालूमाथ के 19 मनरेगा बर्खास्त किए जाएंगे। यह जानकारी DC गरिमा सिंह ने सोमवार को दी है।
बताया कि लातेहार लोकपाल संतोष कुमार पंडित की गई जांच में आरोपों की पुष्टि हो चुकी है। विभागीय आदेश के अनुसार इस संबंध में FIR दर्ज की जाएगी। इस विषय में विभाग को पत्र लिखा जा चुका है।
आरोप के मुताबिक, बालूमाथ प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 में मनरेगा के तहत TCB और मेंढ़बंदी में बिना सिक्योर पीओ लॉगिन किए योजनाओं का चयन किया गया।
अधूरी योजना को पूरी दिखाकर राशि का पेमेंट किया गया। मामला सामने आने पर लोकपाल ने मामले की जांच की तो वित्तीय गड़बड़ी पाई है। इसके बाद अपनी रिपोर्ट सौंपी। बता दें कि ग्रामीण विकास विभाग ने जुलाई-2024 में लातेहार DC को पत्र लिख कार्रवाई का आदेश दिया था।