लातेहार: करम पर्व के मौके पर जब सभी लोग अखड़ा पर खुशियां मना रहे थे, तभी रौंगटे खड़ी करने वाली एक ऐसी घटना सामने आई जिससे पर्व की सारी खुशियां काफूर हो गईं।
जी हां, बालूमाथ थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम नौ महीने की एक बच्ची के साथ नशे में धुत एक शख्स ने रेप जैसे जघन्य कांड को अंजाम दिया। घटना से बच्ची बेहोश हो गई और खून से लथपथ बच्ची को लाकर उसकी मां को सौंप दिया।
इसके बाद लोग उसे पकड़ते इससे पहले आरोपी फरार हो गया। इस संबंध में बालूमाथ थाने में पाॅक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी की अरेस्ट करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, सभी लोग करम पर्व के मौके पर अखड़ा में झूमर खेल रहे थे। इसी बीच नशे में धुत आरोपी बच्ची को बहला-फुसला कर झाड़ी में ले गया और उसके साथ रेप किया।
इससे बच्ची बेहोश हो गई तो उसे उठाकर ले आया। आरोपी ने बच्ची की मां को यह भी बताया कि मैंने उसके साथ गलत किया है।
जब तक लोग उसे पकड़ पाते, वो मौके से भाग निकला।
इसके बाद परिजन और ग्रामीण खून से लथपथ बेहोशी की हालत में दुधमुंही बच्ची को बालूमाथ के सरकारी अस्पताल लाए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बालूमाथ थाना पुलिस द्वारा मेडिकल चेकअप के लिए लातेहार सदर हॉस्पिटल ले जाया गया है।
क्या कहती है पुलिस
इस संबंध में बालूमाथ थाना में पाॅक्सो एक्ट के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है।
बालूमाथ थाना के पुलिस इंस्पेक्टर बबलू कुमार और बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार महतो ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।