झारखंड : रेलवे स्टेशन के पास अपराधियों ने चलाई गोली, अफरा-तफरी का माहौल

News Aroma Media
2 Min Read

लातेहार: लातेहार रेलवे स्टेशन के निकट हो रहे रेलवे भवन निर्माण कार्यस्थल पर बुधवार की सुबह अपराधियों ने गोली चलाई।

भीड़भाड़ वाले इलाके में अपराधियों के द्वारा इस प्रकार बेखौफ होकर गोली चलाने की घटना से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह नौ बजे रेलवे साइडिंग पर अचानक कुछ अपराधी आए और फायरिंग आरंभ कर दिया। अपराधियों के द्वारा लगभग 8 गोली चलाई गई।

अचानक हुए गोलीबारी से वहां कार्य कर रहे लोग भय के कारण इधर-उधर दुबक गए।

फायरिंग करने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए। थोड़ी देर बाद घटना की जानकारी लातेहार पुलिस को दी गई, जिसके बाद इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन आरंभ कर दी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की सघन छानबीन की जा रही है ।वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी भी आरंभ की गई है।

लेवी के लिए दिया गया घटना को अंजाम

जानकारी के अनुसार अपराधियों के द्वारा लेवी और रंगदारी को लेकर इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है।

इससे पूर्व भी रेलवे साइडिंग पर अपराधियों ने लेवी की मांग को लेकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ बताने की बात कह रही है।

Share This Article