झारखंड : पैसेंजर ट्रेन में फंदे से लटका मिला युवक का शव

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

लातेहार: गोमा-बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन में गमछे के फंदे से लटका एक युवक का शव बरामद हुआ। आरपीएफ-जीआरपी मामले की छानबीन में जुटी हैं।

गोमो से बरवाडीह तक आने वाली पैसेंजर ट्रेन दोपहर लगभग 2 बजे बरवाडीह प्लेट फार्म नंबर-2 पर पहुंची थी।

इसी क्रम में ट्रेन के गार्ड बोगी से पांचवीं बोगी में फंदे से झूलता हुआ शव यात्रियों ने देखा।

यात्रियों ने बरवाडीह आरपीएफ को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही जवानों ने मामले की जानकारी स्टेशन प्रबंधक और आरपीएफ इंस्पेक्टर को दी।

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने शव को उतरवाया और आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके शर्मा ने शव मिलने वाली बोगी को सील करते हुए मामले की जानकारी डालटनगंज जीआरपी को दी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

समाचार लिखने तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी थी।

Share This Article