झारखंड : रिश्वत लेते जूनियर इंजीनियर और पंचायत सेवक गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

लातेहार: जिले के चंदवा प्रखंड में बुधवार को पलामू निगरानी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जूनियर इंजीनियर और पंचायत सेवक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

दोनों आरोपी 15वें वित्त आयोग से बनाए गए नाली निर्माण के एमबी बुक करने और भुगतान के लिए लाभुक से 10- 10 हजार रुपए रिश्वत ले रहे थे।

गिरफ्तार आरोपियों में जूनियर इंजीनियर संतोष कुमार तथा पंचायत सेवक नंदकिशोर शामिल है।

जानकारी के अनुसार चंदवा प्रखंड अंतर्गत बोदा पंचायत के लाभुक रूपक चौधरी से नाली निर्माण में भुगतान के एवज में आरोपियों के द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी।

इससे परेशान होकर लाभुक ने मामले की शिकायत पलामू निगरानी की टीम से की। पलामू निगरानी की टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लाभुक को पैसे देकर आरोपियों के पास भेजा।

- Advertisement -
sikkim-ad

जैसे ही आरोपियों ने पैसे लिए वैसे ही निगरानी की टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी की टीम के द्वारा आरोपियों के घर में रखे दस्तावेजों की भी जांच की।

Share This Article