लातेहार डीसी के ड्राइवर को हुआ कोरोना संक्रमण

News Aroma Media
2 Min Read

लातेहार : डीसी अबु इमरान के ड्राइवर को कोरोना संक्रमण हो गया है। रविवार को लातेहार जिला में कुल 329 लोगों की कोरोना जांच हुई थी।

इनमें से सिर्फ डीसी अबु इमरान के ड्राइवर को कोरोना संक्रमित पाया गया।

बता दें कि पिछले तीन दिनों में लातेहार स्थित समाहरणालय, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और गोपनीय कार्यालय में कुल छह स्टाफ कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।

इन सबको मिलाकर लातेहार जिला में कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या 11 हो गयी है।

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए डीसी अबु इमरान ने लातेहारवासियों से अपील की है कि वे जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें।

- Advertisement -
sikkim-ad

अगर जरूरी काम न हो, तो घर पर ही रहकर खुद को और अपने परिवार के लोगों को सुरक्षित रखें। नियमित रूप से मास्क का इस्तेमाल करें। लोग भीड़भाड़ वाले स्थानों में न जायें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, साथ ही समय-समय पर साबुन,

हैंडवॉश या सैनिटाइजर से अपने हाथों की सफाई करते रहें।

डीसी ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अभी भी जिले के हेरहंज, महुआडांड़, बालूमाथ और बारियातू के हजारों लोगों ने कोरोनारोधी टीका नहीं लिया है।

उन्होंने ऐसे सभी लोगों से इस सप्ताह कोरोनारोधी टीका ले लेने की अपील की है। डीसी ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचने का एक मात्र उपाय संयम, सावधानी, सतर्कता और टीकाकरण ही है।

Share This Article