लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंडी कोलियरी परिसर में स्थित कोयला क्रेसर के पास अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की रात अंधाधुंध फायरिंग की।
इस फायरिंग में ट्रांसपोर्ट कंपनी के मुंशी संदीप कुमार और चालक पप्पू केसरी को गोली लग गई, जिससे दोनों घायल हो गए।
घायल संदीप कुमार बालूमाथ थाना क्षेत्र के शेरेगड़ा गांव का रहने वाला है। जबकि चालक पप्पू केसरी खलारी का रहने वाला है।
दोनों को गंभीर अवस्था में मालूमात अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात लगभग आठ बजे अचानक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो अपराधी कोयला क्रेशर के निकट पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग आरंभ कर दिए।
इस घटना में मुंशी और चालक को गोली लगी। इधर अपराधियों के द्वारा गोली चलाए जाने की घटना के बाद कोलियरी परिसर में खड़े लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू ने भी अपनी लाइसेंसी बंदूक से जवाबी फायरिंग आरंभ की। जवाबी फायरिंग होता देख अपराधी भागने लगे।
इसी बीच आसपास के लोगों ने भी अपराधियों को खदेड़ना आरंभ किया।
अचानक लोगों को उग्र होता देख अपराधी मोटरसाइकिल छोड़कर अंधेरा का लाभ उठाकर जंगल की ओर फरार हो गए। इधर, घटना के बाद मामले की सूचना तत्काल बालूमाथ पुलिस को दी गई।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन और अपराधियों के धरपकड़ के लिए छापामारी आरंभ कर दी है।
इधर विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि अपराधियों ने कोलियरी परिसर में अपने वर्चस्व को बढ़ाने और लेवी वसूलने के लिए इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है।
हालांकि घटना को अंजाम किस संगठन के द्वारा दिया गया इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है।