लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बरवाडीह प्रखण्ड निर्वाचन कार्यालय में हुई बैठक, दिए गए कई निर्देश

Central Desk
1 Min Read

Latehar Lok Sabha Elections :लातेहार के बरवाडीह प्रखण्ड निर्वाचन कार्यालय में सोमवार को नोडल पदाधिकारी अरविंद कुमार (Arvind Kumar) ने आसन्न लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर मुखिया पंचायत सचिव, रोजगार सेवक और सभी वाहन मालिक और Tent House मालिक के साथ बैठक की।

इस बैठक में वाहन मालिकों को 13 मई 2024 को निश्चित रूप से प्रखंड कार्यालय परिसर में वाहन (Vehicle) जमा करने का निर्देश दिया गया ताकि जिला वाहन कोषांग में उक्त वाहनों को भेजा जा सके।

वर्तमान में प्रखंड बरवाडीह से कुल 165 वाहनों की सूची बनाकर जिला वाहन कोषांग को भेजी गई है।

वहीं सभी क्षेत्र के टेंट मालिकों को निर्देश दिया गया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 19 मई 2024 को Polling Party को रुकने के लिए Strong Room में जेनरेटर और गदा, पानी टैंकर की व्यवस्था ठीक करना सुनिश्चित करना है।

Share This Article