₹5000 घूस ले रहे थे LRDC ऑफिस के पेशकार, ACB ने किया अरेस्ट

News Aroma Media
2 Min Read

लातेहार: जिला मुख्यालय स्थित LRDC ऑफिस (LRDC Office) के पेशकार विपिन किशोर एक्का (Vipin Kishore Ekka) को पलामू ACB की टीम (ACB Team) ने बुधवार को 5000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उन्हें ऑफिस से ही गिरफ्तार किया गया है ।

जानकारी के अनुसार शंकर पासवान (Shankar Paswan) का जमीन से जुड़ा हुआ एक मामला LRDC ऑफिस में चल रहा था। जिसका फैसला भी काफी पहले ही हो गया था। लेकिन फैसला से संबंधित कागजात के नकल निकालने के लिए शंकर पासवान पिछले एक वर्ष से परेशान था।

LRDC के पेशकार के द्वारा नकल के बदले 5000 रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी। पूरी तरह थक हार शंकर पासवान ने इसकी शिकायत ACB की टीम पलामू से की ।

ACB के टीम के द्वारा मामले की जांच अपने स्तर की गई

शिकायत मिलने के बाद ACB के टीम के द्वारा मामले की जांच अपने स्तर की गई । जांच के बाद जब यह बात स्पष्ट हो गया कि रिश्वत की मांग की जा रही है तो ACB की टीम ने शंकर पासवान पैसे देकर पेशकार के पास भेजा। पेशकार विपिन किशोर एक्का ने शंकर पासवान को अपने कार्यालय में ही बुलाकर पैसे लेने लगा ।

ACB की टीम तत्काल वहां पहुंची और पेशकार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बाद में छानबीन करने के बाद गिरफ्तार आरोपी पेशकार विपिन किशोर को ACB की टीम अपने साथ लेकर पलामू चली गई। इधर LRDC कार्यालय में छापामारी (Raid) होने के बाद पूरे कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article