झारखंड : धारदार हथियार से व्यक्ति की हत्या, मामले की जांच कर रही पुलिस

News Aroma Media
2 Min Read

लातेहार: जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत एजामाड़ गांव निवासी भादे नायक (55) की मंगलवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

बताया जाता है कि भादे नायक मंगलवार की रात खाना खाने के बाद घर के बाहर नशा पान कर रहा था। बारिश होने के कारण घर के अन्य लोग घर में सो रहे थे।

रात को 11 बजे उसकी बहू शौच के लिए घर से बाहर निकली तो देखा कि उसका ससुर लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा हुआ है।

उसके शोर मचाने पर घर के लोगों के साथ आसपास के लोग भी वहां जमा हो गए। तब तक भादे नायक की मौत हो गई थी।

बारिश रुकने के बाद मृतक के पुत्र सतेंद्र नायक ने तड़के तीन बजे घटना की सूचना पुलिस को दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

मृतक की पत्नी बधनी देवी ने कहा कि वह मायके गयी हुई थी। घटना के वक्त मृतक का पुत्र कारू नायक, सतेंद्र नायक, बहु अनिता देवी और बच्चे घर पर ही थे।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शुभम कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है। बहुत जल्द आरोपितों को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।

डायन बिसाही के शक में हत्या की आशंका

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि डायन बिसाही के मामले में ही भादे नायक की हत्या की गई होगी। हालांकि, कुछ लोग आपसी विवाद के कारण हत्या होने की आशंका जता रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि जब तक पूरे मामले की जांच नहीं हो जाती तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता।

पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है।

Share This Article