लातेहार में युवक की रस्सी से गला दबा कर हत्या

बरवाडीह थाना (Barwadih Police Station) अंतर्गत अमडीहा में बीती रात एक युवक की रस्सी से गला और मुंह दबा कर हत्या (Murder) कर दी गई।

Central Desk
1 Min Read
#image_title

Latehar Murder News: बरवाडीह थाना (Barwadih Police Station) अंतर्गत अमडीहा में बीती रात एक युवक की रस्सी से गला और मुंह दबा कर हत्या (Murder) कर दी गई।

युवक की पहचान बेतला पंचायत के कुटमु निवासी रवि राम (20) के रूप में हुई है। घटना की सूचना पाकर Police ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

युवक घर से निकल कर अमडीहा रविवार साप्ताहिक बाजार गया था। वापस घर नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन की गई। इसी दौरान परिजनों को Amdiha Market स्थल के पास झाड़ी में रवि का शव पड़े रहने के बारे में पता चला।

मृतक युवक के मुंह और गला में रस्सी लगा हुआ था। हत्या (Murder) के कारणों के बारे में पता नहीं चला पाया। फिलहाल Police मामले की जांच में जुटी है।

Share This Article