Principal Dies in Road Accident: लातेहार जिला मुख्यालय के किन्नामाड़ स्थित पेट्रोल पंप के पास बुधवार को NH-75 पर ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार शिक्षक की मौत (Teacher Death) हो गई।
मृत शिक्षक की पहचान मेदिनीनगर निवासी संजय सिंह (42) के रूप में हुई है। मृत शिक्षक लातेहार के कुंदरी मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक के रूप में पदस्थापित थे।
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक Sanjay Singh अपने घर से स्कूल जाने के लिए मोटरसाइकिल से निकले थे। रास्ते में पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल में पेट्रोल लेने के बाद जैसे ही वह पेट्रोल पंप से बाहर रोड पर आए, इस दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी ।
घटना इतनी भीषण थी कि शिक्षक संजय सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बाद में स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
बड़ी संख्या में शिक्षक और स्थानीय लोग पहुंच गए सदर अस्पताल
सूचना मिलने के बाद DSP अरविंद कुमार के निर्देश पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल कर मृत शिक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल (Latehar Sadar Hospital) भेज दिया।
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में शिक्षक और स्थानीय लोग सदर अस्पताल पहुंच गए। शिक्षकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इस प्रकार की घटना लगातार हो रही है। इसका सबसे बड़ा कारण सरकार की अनावश्यक बायोमेट्रिक
सिस्टम है। शिक्षक संघ के नेता हीरा यादव और अजय कुमार ने बताया कि मात्र शिक्षकों के लिए वर्तमान में बायोमेट्रिक सिस्टम को अनिवार्य किया गया है ।
शिक्षकों को सुबह स्कूल पहुंचकर अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक सिस्टम के माध्यम से अटेंडेंस बनाना है।इस कारण शिक्षक जल्दबाजी में स्कूल जाने को विवश होते हैं और इस प्रकार की घटना के शिकार होते हैं।
शिक्षक संघ के नेताओं ने सरकार से मांग किया कि मृत शिक्षक के परिजनों को तत्काल 50 लाख रुपए मुआवजा और आश्रितों को तत्काल सरकारी नौकरी दी जाए। साथ ही बायोमेट्रिक सिस्टम (Biometric system) पर भी रोक लगाने की मांग की गई।