लातेहार: मनिका थाना क्षेत्र के पिपरिया टोला और टेनदह के पास घने जंगलों में लगायी गयी अफीम के फसल को पुलिस ने बुधवार को नष्ट कर दिया।
तस्कर दो एकड़ से अधिक भूमि पर पोस्ता की खेती किया था।
अफीम तस्कर पोस्ता से चीरा लगाकर अफीम भी निकालने का काम कर चुका था।
अफीम की खेती की सूचना मिलने के बाद डीएसपी दिलु लोहरा, थाना प्रभारी नीतीश कुमार, एसआई गौतम कुमार ,कैलाश बाड़ा दल बल के साथ जगल में पहुंचे और अफीम की खेती को नष्ट किया।
हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही अफीम तस्कर फसल को उखाड़ कर जंगल, झाड़ी में छिपा दिया था।
उक्त मामले में डीएसपी ने कहा कि पटना गांव निवासी राजेश सिंह और ब्रह्मदेव सिंह के खेत पर पोस्ता की खेती की गई थी । वहीं सतबरवा थाना क्षेत्र के निवासी दिनेश सिंह की संलिप्तता सामने आ रही थी ।
डीएसपी ने कहा कि मामले में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी और अफीम तस्कर को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।