Raid in Latehar Divisional Jail: जिला मुख्यालय स्थित मंडलकारा में जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा जेल में सघन छापामारी अभियान चलाई गई। छापामारी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली।
वहीं SP अंजनी अंजन (Anjani Anjan) ने कहा कि अक्सर यह सुनने को मिलता है कि विभिन्न जेल में बंद कैदियों के द्वारा जेल के अंदर से ही अपराधिक गतिविधियों की प्लानिंग की जाती है। जिसके लिए भी लातेहार जेल में छापेमारी की गई।
क्यों की गई छापेमारी?
इस कार्रवाई में कैदियों के सेल की जांच की जा रही है और बंदियों से पूछताछ भी की गई। SP ने बताया कि जेल में कई कुख्यात कैदी बंद हैं। जिनका संबंध माओवादी, TSPC, JJMP नक्सली संगठन से जुड़े अपराधियों के अलावा अन्य अपराधी संगठन के सदस्य भी जेल में कैद हैं।
आशंका है कि इन अपराधियों के द्वारा जेल में रहकर भी अपराध की योजनाएं बनाई जाती है। ऐसे में किसी भी घटना पर पूरी तरह विराम लगाने के लिए सरकार के निर्देश पर राज्य के विभिन्न जिलों में छापामारी की गई।