लातेहार में हुए सड़क दुर्घटना में बच्ची समेत दो की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

News Aroma Media
1 Min Read

लातेहार: जिले के महुआडांड थाना क्षेत्र अंतर्गत कूरो मोड़ के पास गुरुवार को टैम्पो के पलटने से उस पर सवार एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को रिम्स रेफर किया गया है।

पुलिस के मुताबिक मृतक और घायल महुआडांड़ के रहने वाले हैं।

सभी एक ही परिवार के हैं। बताया गया है कि महुआडांड़ निवासी अब्बास अंसारी (19) टैम्पो पर बैठाकर दानिश अंसारी (12), सिमनान अंसारी (07) वर्ष, अक्सा परवीन (08) वर्ष एवं एक तीन वर्ष की बच्ची को घुमाने ले जा रहा था।

इस दौरान टैम्पो असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना में अब्बास और तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी, जबकि दानिश, सिमनान और अक्सा गम्भीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को ग्रामीणों एवं पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को रिम्स रेफर कर दिया गया। दानिश अंसारी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

Share This Article