पारा शिक्षकों ने की मंत्री आलमगीर आलम के बयान की निंदा, वेतनमान दे देने की बात…

इस बयान को लेकर सहायक (पारा शिक्षक) अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष अतुल कुमार व महासचिव अनूप कुमार ने कहा कि मंत्री जी सत्ता के मद में भूल रहे हैं कि मानदेय और वेतनमान में जमीन आसमान का फर्क है

News Aroma Media
1 Min Read

Latehar Para Teachers : सहायक अध्यापकों (Para Teacher) हेमंत सरकार के मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) के बयान की निंदा की है। जानकारी के अनुसार, मंत्री ने कहा है कि पारा शिक्षकों का लोभ बढ़ता जा रहा है।

उनको वेतनमान दे दिया गया है। इस बयान को लेकर सहायक (पारा शिक्षक) अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष अतुल कुमार व महासचिव अनूप कुमार ने कहा कि मंत्री जी सत्ता के मद में भूल रहे हैं कि मानदेय और वेतनमान में जमीन आसमान का फर्क है। चार वर्ष के कार्यकाल में वर्तमान राज्य सरकार ने सिर्फ एक बार रुपया बढ़ाने के अलावा कुछ नहीं दिया है।

परिणाम की दी चेतावनी

आगे शिक्षकों ने कहा कि राज्य के मूल निवासी 62 हजार पारा शिक्षको में से हर साल दर्जनों असमय मौत के मुंह में समा जा रहे है, लेकिन राज्य सरकार उनके लिए कुछ भी नही कर पा रही है। आने वाले वर्ष में सरकार को हम बता देंगे की वादाखिलाफी का परिणाम क्या हो सकता है।

Share This Article